कोरोना हो रहा विस्फोटक: आज आई सेंपल रिपोर्ट में अब तक सबसे अधिक 172 पॉजिटिव..अब तक 471 मरीज एक्टिव..एक की हुई मौत

आज आई 830 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 4382 पॉजिटिव 38 की हुई मौत, 3873 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 471 मरीज एक्टिव
देवास। आज मंगलवार को शहर व जिले में 172 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 4382 पॉजिटिव मरीजों में 38 की मौत हुई है, 3873 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 471 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। आज भी शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आई है, इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज शामिल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 35 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक मौत कोरोना संक्रमण से हुई है जिनमें पता:-अरनावदा, देवास, पुरूष उम्र 38 वर्ष मृत्यु-अमलतास अस्पताल देवास में हुई है।

 

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव

 

 

 

Comments