औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा 250 बेड का कोविड केयर सेंटर, 10 दिनों में बनकर होगा तैयार..
कलेक्टर और निगमायुक्त ने निरिक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बन रहा है। इस कोविड केयर सेंटर का कार्य आगामी करीब 10 दिनों में पूर्ण होने की संभावना है। इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहे कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने आज व्यवस्थाओं का जायजा किया। इस दौरान अन्य संबंधित उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर के कार्य में और गति लाएं कि आगामी में 10 दिन में यह तैयार हो जाएं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कार्य कर रहा है। आगामी दिनों में कोविड की बढ़ती संख्या को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रास सोसायटी, नगर निगम, जिला प्रशासन एवं इप्का कंपनी के माध्यम से लगभग 250 बेड का कोविड केयर सेंटर रहेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिन में इसका कार्य हो जाएगा। जिसमें इप्का कंपनी द्वारा ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी के द्वारा इसे एयर कूल्ड भी किया रहा है। उन्होंने बताया अगल-अलग केबिन बनाए जा रहे हैं, जहां पर मरीजों को रखेंगे। यहां पर कंपनी द्वारा जो ऑक्सीजन पाइंट दिया जा रहा है, उससे लगभग 100 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे।
Comments