ऑक्सीजन के संकट से मिलेगी राहत, विधायक ने 50 लाख रुपए की राशि जारी की..
जिला चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
देवास। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कोरोना के संकट को देखते हुए ने विधायक निधि से जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने हेतु राशि 50 लाख की स्वीकृति कलेक्टर को दी है। इस राशि से 10 से 15 दिनों के अंदर यह प्लांट एमजी हॉस्पिटल में स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है की जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की समस्या प्रतिदिन देखने को मिल रही है।
जिस पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने विधायक निधि से शहर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए अनुशंसा की है। उन्होनें कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को एक पत्र जारी कर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट खरीदकर स्थापित करने के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति की अनुशंसा प्रदान करने की बात कही है। बताया गया है की इस राशि से 10 से 15 दिनों के अंदर यह प्लांट जिला चिकित्सालय में स्थापित किया जाएगा।
Comments