आबकारी विभाग ने कंजर डेरों पर की कार्रवाई, 9 लाख रूपए से अधिक का माल जब्त..
डेरों पर से 70 लीटर अवैध शराब जब्त, 18 हजार लीटर से अधिक महुआ लहान किया नष्ट
देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 9 अप्रेल को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन वृत्त सोनकच्छ में भौंरासा कंजर डेरा पर अवैध शराब अड्डों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में कुल कुल 70 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त और लगभग 18 हजार 600 लीटर महुआ लहान एवं 7 चलित हाथ भट्टीयों को जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत 9 लाख 44 हजार रूपए की है। कार्यवाही में कुल 4 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई, डीपी सिंह, संदीप सिंह चौहान, कैलाश जामैद एवं आबकारी आरक्षक विकास गौतम, दीपक टटवाडे, नितिन सोनी, सनत ओझा, आश्ीाष गुप्ता एवं नगर सैनिक स्टाफ आदि सम्मिलित थे।
कल भी की थी कार्रवाई
आबकारी विभाग द्वारा गुरूवार को वृत्त सोनकच्छ तहसील केे ग्राम बेरखेड़ी, खेरिया जागीर, कुमारिया राव, जेल रोड के पास, एवं ग्राम बाबई में प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 53 पाव प्लेन देशी मदिरा, 28 बोतल बियर, 1 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई थी। जब्त समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत 8 हजार 625 रूपए है। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं।
Comments