भगवान महावीर जयंती कल...

जियो और जीने दो, को अब जियो और जीवन दो में रूपांतरित करें : चित्रा जैन

देवास। महावीर जयंती प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है, परन्तु कोरोना संक्रमण महामारी से सुरक्षा के लिए इस बार प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया जाएगा। समाजसेविका चित्रा जैन ने बताया भगवान महावीर का नारा था कि जियो और जीने दो को अब समयानुसार रूपांतरित करने का समय आ गया है, अब जियो और जीवन दो का नारा बुलंद कर प्रत्येक नागरिक पीडि़तों के जीवन को बचाने में तन मन और धन से समर्पित होकर सेवा और सहायता करें। एक सच्चे मानव का कर्तव्य है कि मानव धर्म का पालन करते हुए विपत्ति के समय एक दूसरे का सहयोग करें।

 

      श्रीमती चित्रा जैन ने कहा भगवान महावीर का नारा था, क्षमा वीरस्य भूषणम: अर्थात क्षमा विरो का आभूषण है, सभी जीवों को क्षमा दें। अगर कोरोना विपत्ति आई है तो कही न कही हमारी चूक अवश्य हुई है। उन्होंने आगे बताया सभी मंदिर वाले जैन समाज के सभी श्रीसंघ जो देवास में है और अच्छी सेवाएं दे रहे है। कोरोना संकटकाल में बढ़ते मरीजों की संख्या की देखते हुए हाल ही ने मोहनखेड़ा तीर्थ क्षेेत्र में 3 दिन में 300 बेड का अस्पताल तैयार किया जा चुका है, ओर आक्सीजन प्लांट भी तैयार किया गया है। अगर एक-एक नेता अगर एक ऑक्सीजन सिलेंडर दे दे तो ऑक्सीजन ज्यादा और मरीज कम पड़ जाएंगे। एक सिलेंडर की कीमत एक पोस्टर के बराबर भी नही है, इतने बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए है शहर में, सभी नगरवासी एकमत होकर कोरोना को हराने में सहयोग प्रदान करे।

Comments