नवनिर्मित कोविड सेंटर का मंत्री व विधायक ने किया अवलोकन..
नवनिर्मित कोविड सेंटर का मंत्री व विधायक ने किया अवलोकन
देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित नवनिर्मित रेड क्रॉस कोविड-19 सेंटर का सोमवार शाम को प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर व विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर एवं प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला, एसपी शिवदयाल सिंह नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं अन्य पदाधिकारी साथ में रहे।
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा की जल्द ही कोविड सेंटर प्रारंभ होगा। गौरतलब है की रेडक्रॉस सोसायटी, नगर निगम, जिला प्रशासन एवं इप्का कंपनी के माध्यम से यहां पर लगभग 250 बेड का कोविड केयर सेंटर रहेगा। इसमें अगल-अलग केबिन बनाए जा रहे हैं, जहां पर मरीजों को रखेंगे। इसमें करीब 100 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे।
Comments