अमलतास अस्पताल में महिला का नि: शुल्क उपचार कर ऑपरेशन किया..

महिला का लैप्रोस्कोपिक पद्धति से किया ऑपरेशन, 5 किलो की गठान पेट से निकाली
देवास। श्रीमती ज्योति पति राहुल भाटी, आयु- 36 वर्ष, निवासी- ग्राम पिपलौदा जिला उज्जैन को पेट में दर्द से काफी परेशान थी। अत्यन्त तीव्र पीड़ा में कई महीने व्यतीत कर चुकी थी। तीव्र दर्द और पीड़ा के साथ अमलतास हॉस्पिटल में 12 मार्च को उन्हें भर्ती किया गया था। भर्ती उपरांत खून पेशाब की के साथ ही सोनोग्राफी भी की गई। सोनोग्राफी डॉक्टर को दिखाने पता चला की उन्हें पेट में बच्चादानी पर गठान है, जिसका ऑपरेशन करना होगा। 15/03/2021 को लैप्रोस्कोपिक पद्धति से ऑपरेशन अमलतास अस्पताल की वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. प्रीति जैन (एमएस), उनके सहयोगी डॉ. एच सिंह एवं सपना चौहान द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

 

 

       ऑपरेशन में बच्चादानी के साथ ही उस पर बनी 5 किलो से ऊपर की गठान निकाली गई। अमलतास अस्पताल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया की चूंकी रोगी सरकार की किसी भी योजना में नहीं आती थी और सामान्य परिवार से थी जिस कारण ऑपरेशन का खर्च उठाने में पुरी तरह से असमर्थ थी। ऐसी स्थिति में अमलतास के चैयरमेन मयंकराज सिंह भदोरिया द्वारा उक्त महिला का ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क करने का निर्णय लिया, निर्णय अनुसार अमलतास अस्पताल की डाक्टरों की टीम द्वारा रोगी का नि:शुल्क उपचार और ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही छुट्टी होने पर 1 महिने की दवाई भी नि:शुल्क देते हुवे एम्बुलेंस से घर तक छोड़ा गया।

Comments