मकान मालिक हुए थे कोविड संक्रमित, उपचार के लिए उज्जैन में थे भर्ती..
घर पर लगा था ताला, सूना मकान देख चोरों ने कर दिया हाथ साफ
देवास। शहर के कालानी बाग क्षेत्र के निवासी हरीश चौहान के घर को सूना पाते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया गया है की हरीश पिछले 12 दिनों के अधिक समय पूर्व कुछ अस्वस्थ्य थे, जो उनके ससुराल उज्जैन गए थे। जहां कोरोना संक्रमित होने के बाद निजी अस्पताल में उपचारत थे। इस बीच उनकी पत्नी व बच्चे भी उज्जैन गए हुए थे। गत दिनों उनका बच्चा देवास आया था और लेपटॉप लेकर उज्जैन चला गया था। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। प्रतिदिन उनके घर के बाहर झाडू, पोछा लगाने के लिए बाई आती थी। जो रविवार को भी आई थी, आते ही उसने घर का दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखा तो तत्काल हरीश चौहान की पत्नी को फोन लगाया जिस पर वह उनके बच्चे के साथ देवास आई जहां कोतवाली थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गत दो सप्ताह पूर्व से भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्य करने वाले हरीश चौहान निवासी कालानी बाग का स्वास्थ्य खराब था। जिसके चलते वह गत 18 अप्रेल से उनके ससुराल उज्जैन गए हुए थे, जहां कोविड संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में उपचार थे। वहीं उनकी पत्नी और बेटा भी वहीं पर थे। बताया गया है की दो-तीन दिनों पूर्व उनका बेटा लेपटॉप लेने के लिए यहां आया था, जो फिर घर पर ताला लगाकर उज्जैन चला गया था। घर पर ताला लगे होने के बाद से हरीश के घर पर काम करने वाली बाई घर के पोर्च पर झाडू और पोछा लगाने के लिए आती थी, रविवार सुबह भी वह यहां पर आई तो उसने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा जिस पर उसने तुरंत हरीश चौहान की पत्नी किरण चौहान को फोन लगाया था। जिसके बाद रविवार दोपहर तक हरीश चौहान की पत्नी किरण उज्जैन से देवास उनके बेटे के साथ आई जहां घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इस पर उन्होनें कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया था। जिसके बाद शाम को महिला ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट लिखवाई जिसमें उन्होनें बताया की उनके घर से सोने चांदी की जेवर सहित नगद 6 हजार रूपए चोरी हुए हैं कुल 1 लाख रूपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने फरियादी महिला किरण चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Comments