जंगल में जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा..
आरोपियों के पास से 14 हजार से अधिक नगद व 8 बाइक सहित 11 मोबाइल जब्त
देवास। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी जुआ, सट्टा लगा रहे हैं। शहर के साथ जिले में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर इस जुआ व सट्टा बड़ी तादात में संचालित हो रहा है। लेकिन पुलिस वहीं कार्रवाई कर पाती है जहां मुखबिर से उन्हें सूचना मिल पाती है। ऐसे ही बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली की जिले के कन्नौद में ग्राम रायपुरा के पास जंगल में जुआ बड़े स्तर पर चल रहा है जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी व जंगल में जुआ खेलते 10 आरोपियों को नगदी रूपए सहित 8 बाइक व 11 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में देवास की विशेष पुलिस टीम एवं थाना कन्नौद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम रायपुरा के जंगल में जुआ खेलते आरोपी 1. इशाक, 2. खाजू 3. इकबाल, 4. पपीन निवासी कन्नौद, 5. यतेन्द्र निवासी कन्नौद, 6. हमजू निवासी लोहारदा, 7. जयंत निवासी डोकाकुई, 8. संतोष निवासी विक्रमपुर, 9. अफसर निवासी रायपुरा, 10. अकबर निवासी रायपुरा को ग्राम रायपुरा के जंगल में दबीश देकर पकड़ा ये सभी लोग ताश पत्ती का रुपयो पैसो से हार जीत का दाव लगा रहे थे। आरोपियो के कब्जे से ताश पत्तियां, नगदी 14 हजार 885 रुपये, 8 मोटर साईकल, 11 मोबाईल फोन किमती करीब 3 लाख रुपये के जब्त किये गये। दबीश के दौरान मुख्य सरगना पप्पु सरदार निवासी कालाफाटा फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
जंगल में जुआरियों को पकडऩे में निरी. लीला सोलंकी, निरी. महेन्द्र सिंह परमार, उनि सर्जन सिंह मीणा, उनि चिंतामन चौहान, आर. 606 लोकेन्द्र, आर. 53 ब्रजभूषण , आर. 446 भरत चरपोटा, सैनिक 1062 पंकज भोंदिया का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
Comments