ढाबे पर चल रहा जुआ, पुलिस ने दी दबिश 6 जुआरी धराए..
आरोपियों से पास से 19 हजार रूपए से अधिक नगद, 2 कार, एक एक्टिवा सहित अन्य सामाग्री जब्त
देवास। कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी जुआरियों को जुआ खेलने का स्थान भी आसानी से मिल जाता है। कई बार ऐसे स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को धरदबोचा है। उसके बावजूद जुआरियों के हौंसले बुलंदी पर रहते हैं। कल देर रात को नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी की भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटाम्बा के पास एक ढाबे पर ताश पत्तों के साथ बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है। जिस पर बीएनपी पुलिस ने देर को ढाबे पर दबिश दी थी। पुलिस ने यहां से 6 जुआरियों को धरदबोचा जिनके पास से 19 हजार 550 रूपए नगदी, 2 कार, एक दो पहिया वाहन सहित ताश व अन्य सामाग्री जब्त की है।
बीती रात को नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की बीएनपी थाना अंतर्गत भोपाल रोड़ पर ग्राम खटाम्बा स्थित इंदौर पंजाब ढाबे पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक ने बीएनपी थाना पुलिस को निर्देशित किया था। बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां 6 जुआरी ताश पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार किया साथ ही इन आरोपियों के पास से 19 हजार 550 रूपए नगदी व 2 कार जिसमें 1 स्विफ्ट डिजायर, 1 वेगेनार और 1 एक्टिवा वाहन पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने ढाबे पर जुआ खेलते शब्बीर हुसैन पिता बसुल खान निवासी मोहसीनपुरा, युनूस खान पिता सुल्तान निवासी एमजी कॉलोनी, अय्यूब पिता याकूब निवासी शुक्रवारिया हाट, रफीक पिता गनीखां नौसराबाद कॉलोनी, शादाब पिता शब्बीर खान निवासी मोहसीनपुरा, अंसार पिता नन्नेखां मस्जिद के पास नुसरत नगर है। इन आरोपियों के पास से तीन वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू सी 7088, वेगेनार कार क्रमांक एमपी 09 सीबी 4286 व एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 एमवी 9294 है।
Comments