कोरोना का असर धीरे-धीरे हो रहा कम : आज आई सेंपल रिपोर्ट में 80 पॉजिटिव..अब तक 318 मरीज एक्टिव..112 मरीज हुए स्वस्थ..

आज आई 872 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 6773 पॉजिटिव 42 की हुई मौत, 6413 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 318 मरीज एक्टिव..
देवास। आज मंगलवार को शहर व जिले में 80 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 6773 पॉजिटिव मरीजों में 42 की मौत हुई है, 6413 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 318 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। आज भी शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आई है, इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज शामिल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 112 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं।

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव

 

 

 

Comments