कोरोना का कहर हुआ कम : आज आई सेंपल रिपोर्ट में 85 पॉजिटिव..अब तक 364 मरीज एक्टिव..117 मरीज हुए स्वस्थ..

आज आई 1156 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 6611 पॉजिटिव 42 की हुई मौत, 6205 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 364 मरीज एक्टिव..
देवास। आज रविवार को शहर व जिले में 85 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 6611 पॉजिटिव मरीजों में 42 की मौत हुई है, 6205 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 364 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। आज भी शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आई है, इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज शामिल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 117 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं।

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव

 

 

 

Comments