कोरोना का कहर हुआ कम : आज आई सेंपल रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव..88 मरीज हुए स्वस्थ..अब तक 417 मरीज एक्टिव..

आज आई 478 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 7657 पॉजिटिव 46 की हुई मौत, 7194 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 417 मरीज एक्टिव..
देवास। आज गुरूवार को आई सेंपल रिपोर्ट शहर व जिले में केवल 9 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 7657 पॉजिटिव मरीजों में 46 की मौत हुई है, 7194 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 417 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 88 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं।

Comments