आरोपी की पत्नी के साथ मृतक ने की थी गलत हरकत, दोस्तों ने डंडे से पीटकर कर दी हत्या..
योजनाबद्ध तरीके से शराब पीलाकर घटना को दिया था अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार
देवास। जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के डबलचौकी थाना अंतर्गत गत 7 मई को एक खेत पर एक अर्धकंकाल शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने जांच के उपरांत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होनें बताया की मृतक उन्हें शराब पीकर गालीयां दे रहा था। इसके साथ ही आरोपी की पत्नी के साथ गलत हरकत कर रहा था। जिस पर दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसे फार्म हाऊस पर बुलाया जहां लाठी से उसके सिर में वारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए थे।
बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया की गत 7 मई को शाम ईश्वर खेड़ी के चौकीदार विक्रम मालवीय के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी की नाथू जी बलाई के खेत पर एक अज्ञात व्यक्ति का अर्ध कंकाल शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंची और धारा 174 में प्रकरण जांच में लिया गया था। जांच के उपरांत व आसपास तलाश करने पर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। जिस पर राजेश भिलाला वहां आए और उन्होनें बताया की वह उनका बेटा है। जिस पर रोहित पिता राजेश भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिहाना के रूप में पहचान की गई थी। मृतक रोहित के सिर में चोट के निशान होने व आरोपियों के द्वारा साक्ष्य मिटाने व शव को खेत में फैंके जाने पर बरोठा पुलिस ने धारा 302, 201, 34 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। उसके बाद पुलिस ने मुखबिरों के जरीए कई सूत्र हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम टिनोनिया निवासी बबलू पिता रमेश और लाखन पिता मनोहर ढोली को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना करना कबूल किया था। पुलिस के मुताबिक बताया गया है की मृतक रोहित आरोपी बबलू के साथ शराब पीकर गाली गलौज करता था और उसकी पत्नी से भी गलत हरकत करता था जो बबलू को नागवार गुजरी और उसने अपने साथी की मदद से रोहित को कुशल जैन के फार्म हाउस में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।
रोहित भिलाला को दिनांक 4 मई को बबलू पिता रमेश भिलाला, व लाखन पिता मनोहर ढोली के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल पर ग्रम सियाना से बैठाकर ग्राम टिनोनिया लेकर आए यहां पर शराब पीलाकर डंडे से पीटकर हत्या कर दी व खेत में शव को फैंक दिया गया था। हत्या का कारण जांच के दौरान यह निकलकर आया है की मृतक रोहित के द्वारा आरोपी बबलू की साली को भगाकर शादी की गई थी। इस बात से वह खफा था और बबलू की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके साथ ही घटना के दिन भी शराब पीकर के रोहित ने बबलू के साथ गाली गलौच की थी। इस कारण बबलू और उसके दोस्त लाखन ने रोहित को डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।
इनका रहा सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मुकाती एवं चौकी प्रभारी पतिराम डावरे, सउनि एनएल चौरडिय़ा, प्रआर सुधीर पाठक कार्य प्रआर सुनिल रावत, आर दिलीप, राहुल, चालक कुलदीप का कार्य सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक ने इनकी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Comments