कोरोना संक्रमितों का उपचार आयुष्मान योजना के तहत भी हो रहा..

कोरोना संक्रमितों का उपचार आयुष्मान योजना के तहत भी हो रहा
देवास। केन्द्रीय सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान निरामय योजना के तहत कोरोना संक्रमितों का उपचार शहर के सात हॉस्पिटलों में किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक जिला चिकित्सालय में 15 मरीज, अमलतास अस्पताल में 126 मरीज, अपेक्स हॉस्पिटल में 3 मरीज, संस्कार हॉस्पिटल में 3 मरीज, सिटी हॉस्पिटल में 4, देवास हॉस्पिटल में 1 व प्राइम हॉस्पिटल में 5 मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा है। इस तरह से शहर के सात हॉस्पिटलों में कुल 157 मरीजों का उपचार आयुष्मान निरामय योजना के तहत किया जा रहा है।

Comments