आबकारी विभाग ने शहर के दो स्थानों के साथ जिले में की कार्रवाई..
विभाग ने 89 हजार रूपए की अवैध शराब जब्त कर 15 सौ लीटर से अधिक लुहान किया नष्ट
देवास। जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब विक्रय व निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई कर रहा है, इसी के चलते गुरूवार को दो टीमों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए हैं। विभाग की एक टीम ने शहर के अंबेडकर नगर व प्रताप नगर में कार्रवाई करते हुए 49 हजार रूपए की सामाग्री जब्त कर 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। वहीं दूसरी टीम ने जिले के बागली में 40 हजार से अधिक की सामाग्री जब्त कर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम प्रभारी आरपी दुबे के नेतृत्व में वृत्त देवास ब में अंबेडकर नगर एवं प्रताप नगर में अवैध शराब अड्डों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 20 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त और 3 चलित हाथ भट्टी एवं लगभग 900 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 49 हजार रूपए है। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई एवं आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक धूरिया,राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, एवं आदि सम्मिलित थे।
बागली में 40 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त
वृत्त बागली अ एवं ब में जायसवाल मोहल्ला आगुरली, बेड़ामऊ, संभाजी नगर एवं बागली में अवैध शराब अड्डों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 40 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त और एवं 27 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं लगभग 600 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 40 हजार 295 रूपए है। कार्यवाही में कुल 8 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, वृत प्रभारी बागली दिनेश भार्गव, वृत प्रभारी कन्नौद संदीप सिंह चौहान, वृत प्रभारी टोंकखुर्द एवं आबकारी आरक्षक अशोक सेन, दीपक ततवाड़े, राजेश जोशी, संगीता यादव, एवं कमल मीणा नगर सैनिक आदि सम्मिलित थे।
Comments