क्या पुलिस प्रशासन से व्यवस्था नहीं संभल पा रही : मनोज राजानी
मुख्य मार्ग को बंद करके कैसे कोरोना मुक्त होगा देवास ?
देवास। शहर के विभिन्न मार्ग बंद किए जाने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा की शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड़ को बंद करके किस तरह की व्यवस्था देना चाह रहा है प्रशासन ये समझ से परे है। जबकि अधिकांश हॉस्पिटल एबी रोड़ पर ही है। ऐसे में स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीज कैसे उन हॉस्पिटलो तक पहुंच पाएंगे। क्या इसकी कोई व्यवस्था की है। बिना कारण घुमने वालो से पूछताछ कीजिए उन पर सख्ती कीजिए किसने रोका है, किंतु इस तरीके से शहर के बीचो बीच निकलने वाले मुख्य मार्ग को बंद करके कैसे कोरोना मुक्त होगा देवास ? क्या जिला अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता चिन्हित किया है यदि मरीज इंदौर जाना चाहे या उज्जैन की ओर जाना चाहे तो वह क्या करेगा या उसे फिर शहर से बाहर निकलकर बाईपास पर जाना होगा ऐसे में यदि कोई गंभीर मरीज है और इलाज नहीं मिला तो किसकी जवाबदेही होगी। एक ओर फैक्ट्रियां चालू है और उनमें काम करने वाला स्टाफ मजदूर कैसे वहां जा पाएगा। रास्ते बंद कर क्या संदेश देना चाहते है आप……।
पुलिस की बेरीकेटिंग से लोग हो रहे हैं परेशान- दरबार
लॉकडाउन में देखने में आया है कि लोग स्वेच्छा से ही अपने घरों में कैद है। बिना काम के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अनाधिकृत रूप से इतनी सख्ती कर रही है कि शहर में जगह-जगह बैरिकेट्स लगा दिए हैं कि जो लोग हॉस्पिटल या दवाई लेने या अन्य जरूरी काम से जा रहे है उन्हें आने जाने में इतना रास्ता घूम कर जाना पड़ रहा है कि लोग आक्रोशित हो रहे हैं। सेवादल के जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार ने बताया कि भोपाल चौराहा से लेकर संस्कार हॉस्पिटल तक जगह-जगह इतने बैरिकेट्स लगा दी है कि गाडिय़ों को किसी को राधागंज की ओर मोड़ रहे हैं तो किसी को दूसरी दिशा में मोड़ रहे हैं। जाना कहीं और है जा कहीं और रहे हैं। मरीजो को भी दिक्कत आ रही है। जो रास्ता 10 मिनट में पूरा हो सकता है वह 30 से 40 मिनट में पूरा हो रहा है समय भी बर्बाद हो रहा है और इलाज भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। एबी रोड जैसी जगह पर अगर बैरिकेट्स लगाना है तो एक भोपाल चौराहे पर लग जाए, एक इंदौर रोड पर उज्जैन रोड पर लग जाए जगह-जगह बैरिकेडिंग के कोई मायने नहीं है इससे तो ऐसा लगता है कि पुलिस जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है। दरबार ने पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह गुर्जर से मांग की है कि वे तत्काल इस दिशा में कदम उठाएं और लगाए गए बैरिकेट्स की जांच करें तथा जहां आवश्यक हो वही बेरिकेट लगाए जाएं जगह-जगह जो बेरिकेट्स रखे गए हैं उन्हें हटाया जाए।
Comments