खाना खाने की बात को लेकर ढाबा संचालक के साथ चार लोगों ने की थी मारपीट..
ढाबा संचालक की हत्या कर आरोपी हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
देवास। जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में गंधर्वपुरी फाटे पर चार लोगों ने मिलकर ढाबा संचालक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है की ढाबा संचालक की पीठ के साथ सिर पर भी चाकू से वार किया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी ढाबा संचालक के शव का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गुरुवार रात करीब 9.15 बजे गंधर्वपुरी फाटे पर ढाबा संचालक राजू पिता चांद खां निवासी सोनकच्छ अपने ढाबे पर था। इस दौरान उनका चार लोगों से विवाद हो गया जिसके कारण आरोपियों ने संचालक पर चाकू से वार किए और फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर रितेश माली निवासी ग्राम सांवेर ने पुलिस थाने पर जाकर सूचना दी थी की ढाबा संचालक राजू को चाकू मारकर चार लोग जिसमें संजू मालवीय निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग सांवेर अपने तीन साथियों के साथ सार्इं कृपा रेस्टोरेंट पर आया था। यहां पर आरोपित संजू ने ढाबा संचालक को कहा की हमें खाना चाहिए। जिस पर राजू ने कहा की ढाबा बंद हो चुका है, खाना बनाकर नहीं दे सकते हैं। इसी बात को लेकर चारों व्यक्तियों ने राजू के साथ मारपीट कर संजू मालवीय ने चाकू मार दिया था। जिसमें राजू की मौत हो गई थी। वहीं बताया गया है की रितेश माली और आकाश ढाबे पर काम करते हैं जिन्होनें उक्त मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी थी। वहीं गंभीर घायल अवस्था में राजू को सोनकच्छ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। आज सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद देवास से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रात 11 बजे सोनकच्छ पहुंचे थे। साथ ही एसडीओपी प्रशांत भदौरिया भी पहुंचे थे।
इनका कहना :
खाना खाने की बात को लेकर ढाबा संचालक राजू पर चाकू से वार कर चार आरोपी जिसमें संजू मालवीय सहित तीन अन्य साथियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को तलाशने के लिए टीम गठिम कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी, हितेष पाटील
Comments