विवाह समारोह में चल रहा था डांस... डांस देखने के लिए बगैर मास्क के उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां..
दूल्हे के साथ उसके पिता पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अपराध दर्ज
देवास। कोरोना कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह को भी प्रशासन ने प्रतिबंध कर रखा है। उसके बावजूद कहीं न कहीं विवाह समारोह हो रहे हैं। फिर भी जहां पुलिस को सूचना मिलती है वहां पर वह कार्रवाई कर देती है। वैसे तो नियमानुसार 10 से अधिक लोग विवाह समारोह में नहीं होना चाहिए, लेकिन अधिक भीड़ होने पर संक्रमण फैलने का भय भी बना रहता है। कल रात को जिले के सोनकच्छ के समीप सांवेर तहसील के गंजपुरा गांव में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। जहां करीब 100 से 125 लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। डांस देखने के लिए गांव में भीड़ हो रही थी, साथ ही लोगों ने न तो मास्क पहन रखा था न ही सोशल डिस्टेंस दिखाई दे रही थी। सूचना के आधार पर सोनकच्छ से नायब तहसीलदार व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डीजे को जब्त कर कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
बीती रात करीब 10 बजे सोनकच्छ के समीप ग्राम गंजपुरा के निवासी नारायण पिता आत्माराम के पुत्र उमेश की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बताया गया है की शादी में कल रात को डांस का आयोजन किया गया था। यहां पर तेज आवाज में डीजे की धुन पर नाच गाना किया जा रहा था। डांस देख गांव में भीड़ जमा हो गई थी। साथ ही विवाह समारोह में करीब 125 से अधिक लोग बगैर मास्क के मौजूद थे, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ाई जा रही थी। इस बात की सूचना सोनकच्छ क्षेत्र के नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को मिली तो वे पुलिस बल के साथ नारायण पिता आत्माराम के घर पर पहुंचे जहां डीजे साउण्ड को बंद कराकर जब्त किया गया। साथ ही दूल्हे व उसके पिता के विरूद्ध कोरोना कफ्र्यू के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।
इनका कहना :
कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने व कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दूल्हे के पिता नारायण पिता आत्माराम व दुल्हा उमेश पिता नारायण पर धारा 188 तहत कार्यवाही की गई एवं डीजे जब्त किया गया है।
नायब तहसीलदार, अभिषेक चौरसिया
Comments