खाना बनाने की बात को लेकर की थी हत्या.... सात दिनों पूर्व ढाबा संचालक की हत्या कर आरोपी हो गए थे फरार..
पुलिस ने सात दिनों किया हत्या का खुलासा मुख्य आरोपी सहित अन्य दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
देवास। सात दिनों पूर्व गंधर्वपुरी रोड पर स्थित साईं कृपा ढाबा संचालक की चार आरोपियों द्वारा मारपीट कर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में हत्या के मुख्य आरोपी सहित अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी अभी भी फरार है। इस संबंध में पुलिस ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।
सात दिनों पूर्व जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में गंधर्वपुरी फाटे पर चार लोगों ने मिलकर ढाबा संचालक राजू पिता चांद खां निवासी सोनकच्छ की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में सोनकच्छ एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया व थाना प्रभारी हितेश पाटील ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। थाना प्रभारी पाटिल ने बताया कि अपराध के मुख्य आरोपी संजय पिता ओंकार लाल मालवीय निवासी लक्ष्मीनगर सांवेर को गिरफ्तार कर उसके पास से धारदार चाकू जब्त कर लिया है।
इसके अन्य साथी जिसमें महेंद्र पिता का ओंकारलाल मालवीय को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक इसके पास से जब्त कर ली है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर अन्य साथी राहुल पिता सिद्धनाथ मकवाना निवासी एलआईसी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र मालवीय घटना के दिनांक से फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
खाने खाने की बात को लेकर हुआ था विवाद
एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया ने बताया की चार लोग गंधर्वपुरी फाटे पर स्थित राजू के ढाबे पर देर रात करीब 9.15 के दरमियान आए थे। यहां पर उन्होनें राजू को खाने बनाने के लिए कहा था, जिस पर राजू ने कहा था की ढाबा बंद हो गया है खाना बनाकर नहीं दे सकते हैं। इसी बात को लेकर चारों व्यक्तियों ने राजू के साथ मारपीट की और आरोपी संजय मालवीय ने चाकू मार दिया था। जिसमें राजू की मौत हो गई थी।
Comments