तीन माह के बिजली बिलों को माफ करने को लेकर कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र..

तीन माह के बिजली बिलों को माफ करने को लेकर कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
देवास। कोरोना महामारी के चलते जिले में 9 अप्रेल से ही लॉकडाउन किया गया है इस दौरान सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद है रोज कमाकर खाने वाले एवं मध्यम श्रेणी के लोगों के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हुआ है। इसी मध्य विद्युत मंडल के द्वारा अपने बिजली बिल को लेकर लगातार लोगों को एसएमएस किए जा रहे हैं वही बिल वसूली को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है।

 

           तीन माह के बिजली बिलों को माफ करने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर एवं मुख्यमंत्री की ईमेल आईडी पर पत्र भेजकर उनसे मांग की है कि कोरोना महामारी के दौरान आपके द्वारा अनेक सुविधाएं दी जा रही है। जिसके अंतर्गत लोगों को आपने अनाज मुहैया कराया है। वहीं जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना संक्रमण के दौरान मृत्यु हुई है उन्हें पांच हजार रुपये की पेंशन की घोषणा भी की है साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक की नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी दी है। इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध है कि बिजली उपभोक्ताओं को भी आप राहत प्रदान करें एवं उनके मार्च-अप्रैल और मई तीन माह के बिजली बिलों को माफ करे।

Comments