औद्योगिक क्षेत्र में कोविड सेंटर व निगम के सामने फिवर क्लीनिक का हुआ शुभारंभ..
औद्योगिक क्षेत्र में कोविड सेंटर व निगम के सामने फिवर क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रॉस कोविड सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस कोविड सेंटर में कुल 247 बेड है जिसमें 100 बेड ऑक्सीजनयुक्त बनाए गए है। इस कोविड सेंटर का निर्माण प्रशासन के द्वारा इप्का कंपनी के सहयोग से किया गया है। इसके साथ ही यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया है।
वहीं नगर निगम के सामने फिवर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। जहां पर कोविड की जांच के साथ ऑक्सीजन लेवल, ब्लडप्रेशर के साथ अन्य जांच भी की जाएगी। सोमवार शाम को दोनों स्थानों का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में किया गया था। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सभी को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर इन सब के संकल्प, समर्पण एवं इच्छा शक्ति से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर 247 बेड को कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त तथा शेष सामान्य बेड वाले हैं। यहां पर कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल जैसा ही इलाज होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के भोजन पानी की व्यवस्था सेवा भारती की टोली द्वारा की जाएगी। इस दौरान सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों का इलाज अति शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर को कोरोना के बढ़ते मरीजों तैयार किया गया है, जहां पर ऑक्सीजन युक्त बेड रहेंगे तथा सामान्य बेड भी रहेंगे। मरीजों के भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। इस दौरान विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर के शुरू होने जाने से कोविड के मरीजों का दवाब कम हो जाएगा। जो मरीज अमलतास एवं अन्य अस्पताल में जा रहे थे, अब उन्हें वहां जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे यहीं पर एडमिट होकर इलाज करा सकेंगे।
औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर का शुभारंभ सोमवार शाम को किया गया है। यहां पर कोविड मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने बताया की यहां पर कुल 247 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। इसके साथ ही यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी बनाया गया है। इसके साथ ही नगर निगम के सामने क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के लिए सर्वसुविधायुक्त 247 बेड का कोविड सेंटर खोलने का अथक प्रयास सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा किया गया था। जिसके चलते सफलता पूर्वक आज शुभारंभ किया गया है।
Comments