आयुष्मान निरामय योजना से कोरोना संक्रमितों का भी हो रहा उपचार..

कोरोना संक्रमित मरीज हुआ स्वस्थ्य, पिता ने कहा : मुख्यमंत्री का आभार
देवास। केन्द्रीय सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान निरामय योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा हितग्राही को मिलता है। शासन व प्रशासन का उद्देश्य है की लोग इस योजना से लाभांवित होकर अपने स्वास्थ्य का सुरक्षित उपचार करा सके। इस योजना के तहत अब तक जिन हितग्राहियों ने लाभ लिया है उनका कहना है की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को शुरू कर हमारे जीवन में नई रोशनी दी है। वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमितों का उपचार भी आयुष्मान योजना से हो इसके लिए भी उन्होनें मरीजों को राहत दी है। कोरोना का उपचार करा रहे युवक के पिता ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हम आभार मानते हैं क्योंकि हमें आयुष्मान कार्ड से उपचार मिला और उनका बेटा अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। 

         आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा देवास शहर में कोरोना की चेन तोड़े जाने एंव शहर में निरंतर जनहित में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना की चेन तोड़े जाने एवं शहर को संक्रमण से बचाए जाने के लिए निरंतर किए जा रहे आयुक्त विशाल सिंह चौहान के प्रयास को देखते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आयुष्मान निरामय योजना का लाभ और लोगों को मिले इसके लिए निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान प्रयासरत हैं। उन्होनें कहा है की लोग अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लें साथ ही कोरोना संक्रमितों का उपचार भी शहर के आठ चिकित्सालयों में आयुष्मान निरामय योजना के तहत किया जा रहा है।

Comments