जीत जाएंगे हम....की तर्ज पर रहवासी कोरोना की चेन तोडऩे के लिए कर रहे प्रयास..

कलेक्टर व निगमायुक्त के नेतृव्य में रहवासियों ने की पहल बेरियर लगाकर लोगों से कराया नियमों का पालन
देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा रहवासी क्षेत्र के संगठनोंकी एक कोराना नियमों के तहत बैठक ली गई थी। जिसमें रहवासियों से सहयोग चाहा गया था की अपने-अपने वार्ड व कॉलानियों में प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना नियमों का पालन करवाएं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री शुक्ला व निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 13, 16, 31, 32 के रहवासियों द्वारा कॉलानी के बाहर बेरियर लगाया गया था। जिसके चलते बाहर के किसी भी व्यक्ति को अंदर आने दिया न ही कॉलोनी में निवासरत व्यक्ति को बगैर मास्क के अनावयश्क रूप से बाहर जाने नहीं दिया। इसके साथ ही कॉलोनी वासियों के द्वारा रोको-टोको अभियान भी चलाया गया था। इस तरह का कार्य करने पर कलेक्टर व निगमायुक्त ने वार्ड वासियों की प्रशंसा की, साथ ही इस तरह से शहर के अन्य वार्डों के रहवासियों से भी कलेक्टर व निगमायुक्त ने अपेक्षा कर अपील की है कि इस तरह से वार्डों में जनसहयोग से कार्य करेगें तो जल्द ही हम कोरोना से जंग भी जीत जाएंगे। इस प्रकार का सहयोग कलेक्टर व निगमायुक्त के आग्रह पर रहवासियों से मिल रहा है।

Comments