अच्छी पहल : वार्ड के रहवासियो ने बेरियर लगाकर किया कोरोना नियमों का पालन..
अच्छी पहल : वार्ड के रहवासियो ने बेरियर लगाकर किया कोरोना नियमों का पालन
देवास। कोविड के संक्रमण से नागरिको के बचाव के लिए शहर में लगाये गये लॉकडाउन (कोरोना कफ्र्यू) के एवं कोरोना नियमो का पालन करते हुये शहर के वार्ड क्रमांक 13, 16, 31, 32 के रहवासियो द्वारा अपने ही क्षेत्रो में बेरियर लगाकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को वार्ड क्षेत्रो, कालोनियो मे प्रवेश नही दिया जा रहा है साथ ही कालोनी एवं मोहल्लो से अनावश्यक बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। साथ ही वार्डवासियो द्वारा रोको टोको अभियान चलाकर राहगिरो को रोको टोको अभियान के तहत अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर रोकने एवं मास्क पहनकर आवश्यक कार्य के लिये जाने वाले व्यक्तियो को नियमो का पालन किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने इन वार्डो के रहवासियो द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के प्रयासो की प्रशंसा करते हुये अन्य वार्डो के रहवासियो से अपील की है कि वे कोविड संक्रमण के बचाव के लिये इन वार्डवासियो द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं रोको टोको अभियान से प्रेरित होकर सभी वार्डवासियो द्वारा अपने ही मोहल्ले, वार्डो मे कोरोना नियमो का पालन हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की है। कलेक्टर एवं आयुक्त ने सभी वार्ड के रहवासियो से अपेक्षा कि है कि ऐसा सहयोग जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को मिलने से हम इस महामारी से जंग जीतेगें।
Comments