इन 9 केन्द्रो को छोडक़र शेष टीकाकरण केन्द्रो पर जारी रहेगा कल टीकाकरण..

इन 9 केन्द्रो को छोडक़र शेष टीकाकरण केन्द्रो पर जारी रहेगा कल टीकाकरण
देवास। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में गत दिनो अति उत्साह के साथ आम लोगो ने टीके लगवाये, निगम द्वारा खोले गये सभी टीकाकरण केन्द्रो पर भारी संख्या में नागरिको द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नागरिको द्वारा टीकाकरण करवाने के कार्य को देखते हुये निगम द्वारा अतिरिक्त केन्द्र भी खोले गये। जहां पर शाम 7 बजे तक टीका लगाया गया। खोले गये 40 टीकाकरण केन्द्रो में से इन 9 केन्द्रो में शिशु विहार स्कूल, सेन्ट्रल इन्डिया ऐकेडमी, हिमालय ऐकेडमी, न्यू चिल्ड्रन्स होम, पुलिस लाईन अस्पताल, जेम्स ऐकेडमी, विक्रम सभा भवन, उत्कृष्ट विद्यालय एवं इफका औद्योगिक क्षेत्र कोविड सेंटर पर टीकाकरण नहीं होगा। इसके अलावा सभी टीकाकरण केन्द्रो पर टीका लगाया जावेगा।

Comments