क्राइसिस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय, कल से देवास पूर्ण रूप से होगा अनलॉक, सभी प्रकार की खुल सकेगी दुकानें..

क्राइसिस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
कल से देवास पूर्ण रूप से होगा अनलॉक, सभी प्रकार की खुल सकेगी दुकानें
देवास। इंदौर, उज्जैन, भोपाल के बाद अब कल से देवास पूर्ण रूप से अनलॉक हो जाएगा, सभी प्रकार की दुकानें पूर्व की तरह खोली जा सकेगी। इस प्रकार का निर्णय रविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक में हुआ है।

      इस संबंध में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया की प्रत्येक आम आदमी को जिसका इंतजार था उन्होनें कहा की पूरा शहर अब साधारण जिंदगी की और अग्रसर है। बाजार भी पूर्ववत समय के अनुसार खुले रहेंगे। जिम भी खुल जाएंगे, इसी तरह से सप्ताह के पूरे छ: दिन सभी प्रकार की दुकानें खोली जा सकती है। रविवार को प्रदेश के साथ जिले में भी लॉकडाउन रहेगा।

Comments