नवीन खोले गये टीकाकरण केन्द्रो का आयुक्त ने किया निरीक्षण..
नवीन खोले गये टीकाकरण केन्द्रो का आयुक्त ने किया निरीक्षण
देवास। टीकाकरण महाअभियान के तहत आम नागरिको को टीकाकरण कर संक्रमण से बचाव हेतु शहर में पूर्व से खोले गये 23 टीकाकरण केन्द्रो के अतिरिक्त नवीन केन्द्र पायोनियर स्कुल मुखर्जी नगर, शासकीय स्कुल अमोना, एमजीएम स्कुल प्रताप नगर, ईस्लामिया करीमिया स्कुल ईदगाह रोड, मॉडल स्कुल नौसराबाद, अवंता देवी स्कुल रेवाबाग, बोहरा समाज कम्युनिटी हॉल में टीकाकरण सुविधा हेतु खोले गए, केन्द्रो में टीकाकरण के लिये समुचित व्यवस्था हेतु निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा किया गया।
आयुक्त ने बताया कि महा टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण करवाये जाने के लिये शहर में प्रचार-प्रसार के साथ सर्वधर्म समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से देवास शहर के आम नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाये जाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाकर अपना रचनात्मक सहयोग दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने आम नागरिको से अपील की है कि वे अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्रो पर जाकर टीकाकरण करवाकर इस अभियान को सफल बनावें।
Comments