अंतराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर होगा सामूहिक योग का आयोजन..
अंतराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर होगा सामूहिक योग का आयोजन
देवास। दिव्य योग मित्र संस्थान द्वारा पुलिस लाइन मैदान पर 21 जून को विश्वयोग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बच्चों के द्वारा सिखे गए आसनों, के प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को योग कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एबी रोड पर रामनगर स्थित संस्था के कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि भारत ने सदैव योग ध्यान, प्राणायाम, एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से विश्व को स्वास्थ्य के साथ ही जीवन जीने के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। प्राचीनकाल से ही आयुर्वेद के माध्यम से भारतीयों ने कठिन से कठिन असाध्य रोगों का जड़ से निदान किया है। परतंत्रा के काल में अनेक कारणों से भारत का यह ज्ञान लुप्त अवस्त में था। परन्तु अब भारतियों में अपने इस दिव्य ज्ञान के प्रति गौरव का भाव आया है और अब सभी लोग योग साधना के द्वारा अपना और अपने परिवार क स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। विश्व योग दिवस के इस महाआयोजन में भाग लेकर स्वस्थ्य लाभ लें। संस्था द्वारा प्रतिदिन सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक पुलिस लाइन मैदान पर योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में योग प्राणायाम करवाया जाता है।
Comments