टीका केन्द्रो पर उत्साह के साथ बडी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे नागरिक..

टीका केन्द्रो पर उत्साह के साथ बडी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे लोग
देवास। टीकाकरण महाअभियान अन्तर्गत नागरिको को सरलता से टीकाकरण कराये जाने की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये 10 नवीन टीकाकरण केन्द्र ओर खोले गये है। सभी टीका केन्द्रो के साथ नवीन खोले गये केन्द्रो में ब्राहम्ण खेडा स्कुल, सिंधी समाज धर्मशाला, आईसर इन्डस्ट्रीज एरिया, जीडीसी कॉलेज, जेम्स पब्लिक स्कुल, उत्कृष्ठ विद्यालय सिविल लाईन, पुलिस अस्पताल पुलिस लाईन, विक्रमसभा भवन में टीकाकरण हेतु भारी उत्साह आम नागरिको में देखा गया। इस महा-अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जिला वक्फ कमेटी द्वारा भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण करवाये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

 

     इस्लामिया करीमिया स्कूल में अति उत्साह के साथ भारी संख्या में नागरीक टीकाकरण हेतु आ रहे है। करीमिया स्कुल में जूनियर शहर काजी अबुल कलाम के द्वारा टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ कर समाज एवं सभी आम नागरिको से टीका लगवाये जाने की अपील की। सभी नवीन केन्द्रो पर किये जा रहे टीकाकरण कार्य की व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने निरीक्षण कर करीमिया स्कुल में शहर काजी के साथ टीकाकरण कार्य की व्यवस्थाओ को देखा।

Comments