आरटीई के एडमिशन में तारिख, सीट के साथ उम्र बढ़ाने की मांग युवा कांग्रेस ने की..
आरटीई के एडमिशन में तारिख, सीट के साथ उम्र बढ़ाने की मांग युवा कांग्रेस ने की
देवास। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल को आरटीई के एडमिशन में सीट, तारीख एवं उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया की वर्ष 2020-2021 में कोविड-19 के चलते हुए विद्यार्थियों के एडमिशन आरटीई के तहत नहीं हो पाए थे। इसके चलते उन विद्यार्थियों का 1 साल बर्बाद हो गया साथ ही उनकी उम्र भी 1 साल बढ़ गई। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हैं आरटीई में एडमिशन की उम्र 3 से 5 वर्ष को बढ़ाकर 3 से 6 वर्ष की जाए साथ ही स्कूलों में होने वाले आरटीई के एडमिशन की संख्या प्रति स्कूल 15-15 सीट बढ़ाई जाए। गरीब तबके के बीपीएल कार्ड धारक व्यक्ति प्राइवेट स्कूलों की भारी-भरकम फीस का बोझ नहीं उठा पाते। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों को अभी तक लॉक से हटा नहीं गया है। इस कारण अधिकांश स्कूलों का नाम आरटीई के एडमिशन लिस्ट में नाम नहीं आ पा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्कूलों को अनलॉक किया जाए। जिससे परिजन अपने बच्चों के लिए उन स्कूलों का चयन कर सके साथ ही आरटीई के एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ाया जाये। अधिकांश परिजन को कोविड-19 के चलते हुए सूचना ना मिल पाई है जिससे कि वह लोग प्रवेश प्रक्रिया वंचित ना रह जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए एडमिशन तारीख को बढ़ाया जाए।
Comments