टीकाकरण के महा-अभियान में लोगों को प्रोत्साहित करने पहुंची विधायक..
टीकाकरण के लिए आए लोगों को फूल देकर प्रोत्साहित किया
देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ है। जिसके चलते जिलेभर में हजारों लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था। सोमवार को सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ था। जिसके चलले विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार सभी केन्द्रों पर पहुंची थी। केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए आए नागरिकों को प्रोत्साहित किया था।
21 जून को पूरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में एक साथ टीकाकरण का महा-अभियान प्रारंभ हुआ है। इसी के तहत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार सभी केन्द्रों पर पहुंची जहां उन्होनें टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही टीकाकरण के लिए आए नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमंत गायत्री राजे पवार श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम, बस स्टेण्ड स्थित गुरूद्वारे पर पहुंची जहां लोगों को फूल देकर उनका प्रोत्साहन किया। इसके बाद चिमनाबाई स्कूल पहुंची वहां पर भी लोगों को टीकाकरण के प्रेरित कर उन्हें टीककरण के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने के लिए नागरिकों से निवेदन किया।
Comments