ये क्या हा रहा शहर में.....एक सप्ताह में तीसरा गोलीकांड... पार्टी में चली गोली, एक युवक की हुई मौत..

नाले में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
देवास। गोली कांड थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले एक सप्ताह के भीतर शहर के बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करोली नगर में समीर रॉय हत्याकांड हुआ था। वहीं दो दिनों के बाद नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में ग्राम राजोदा में शराब ठेकेदार व ढाबा संचालक के बीच हुए विवाद के चलते गोली चली थी। इसके बाद कल देर रात को औद्योगिक थाना क्षेत्र इंदौर रोड़ स्थित शिप्रा के पास ग्राम नागोरा रोड़ पार्वती मैरिज गार्डन के समीप बने नाले से एक शव के मिलने की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। बताया जा रहा है कि शिप्रा थानांतर्गत ग्राम पीर कराडिय़ा जिला इंदौर से तीन दोस्त पार्टी करने के लिए गार्डन में आए थे, जहां गोली चली जिसमें एक दोस्त की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच कर रही है। कहा जाए तो जब से शहर अनलॉक हुआ है तब से अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ गई है। गोलीकांड से जैसे अपराधों से अब आमजनों में भी भय बना हुआ है।

       शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात्रि करीब 2 बजे को इंदौर रोड़ स्थित ग्राम नागोरा के पास मैरिज गार्डन में के समीप नाले में एक शव के मिलने की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां देखा तो एक युवक जिसकी शिनाख्त करने पर पता चला की उसका नाम अतुल उर्फ अनुज पिता राकेश वर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम पीरकराडिय़ा जिला इंदौर है। बताया गया की यह यहां पर अपने दो दोस्तों लोकेश व अजय के साथ पार्टी मनाने के लिए आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर सभी युवा वर्ग के लोग ही थे जो नशे में भी थे, जमकर पार्टी चल रही थी। इसी बीच कोई विवाद हुआ जिसमें गोली चली जिससे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बताया जा रहा है की उसके शव को नाले में फैंक दिया था। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच की जा रही है।

अनलॉक के बाद से बढ़ रहे अपराध
       पिछले 5 दिनों मेें लगातार तीन गोलीकांड के अपराध शहर में हुए हैं। कहा जाए तो इस प्रकार का अपराध नशे की लत से जुड़े युवा वर्ग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शहर में असामाजिक तत्व भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। विभिन्न चौराहों पर देखेंगे तो अपराधिक प्रवृत्ति के चेहरे भी सामने दिख ही जाएंगे। वहीं जब से शहर अनलॉक हुआ है तब से पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। अनलॉक के बाद शहर में अपराधों का ग्राफ बढऩे लगा है। पुलिस विभाग को चाहिए की जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान सक्रियता दिखाई थी वैसी ही सक्रियता अनलॉक में भी जारी रखें।

Comments