गांजे की तस्करी करते हुए आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
आरोपी के पास मिला ढाई किलो से अधिक गांजा
देवास। अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंदी पर हैं, अवैध कारोबारियों के धंधे शहर ही नहीं वरन जिले में भी संचालित हो रहे है। हांलाकि पुलिस मुखबिर की सूचनाओं पर कार्रवाई कर देती है। फिर भी कई अपराधी पुलिस से नजरें छुपाकर फरार हो जाते हैं। वैसे पिछले दिनों से जिले में अवैध रूप से शराब का विक्रय व परिवहन होने के मामले सामने आए हैं। वहीं जिले के अंतिम छोर से गांजे की तस्करी होने की सूचना भी कई बार मिल चुकी है। अब शहर के बीच नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है जो अवैध रूप से 2 किलो 520 ग्राम से अधिक गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ की जा रही है।
नाहर दरवाजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि को मीठा तालाब स्थित बड़वाले बाबा की दरगाह के पास से अय्युब पिता इब्राहिम खान को अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए पकड़ा था। पुलिस ने बताया की आरोपी अय्यूब के पास से 2 किलो 520 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित किमत लगभग 30 हजार रूपए है जब्त किया गया था। नाहर दरवाजा थाने पर पदस्थ एएसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है की वह इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से लेकर आया था। पुलिस ने बताया की पूर्व में भी आरोपी पर कोतवाली थाने में भी अपराध दर्ज हो चुके हैं। आरोपी अय्यूब गांजे की तस्करी करने के अपराध कर चुका है।
Comments