प्रखर ने किया देवास का नाम रोशन..
लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण पूर्ण कर झांसी पोस्टिंग होने पर किया सम्मान
देवास। शहर के युवा प्रखर तिवारी द्वारा कम उम्र में ही लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण पूर्ण कर झांसी पोस्टिंग होने पर पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी। प्रखर के दादाजी एवं माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि आपने देश की सेवा के लिए अपने पुत्र को प्रेरित किया जिसे प्रखर ने बखूबी अंजाम देकर आपके परिवार एवं शहर का नाम रोशन किया है। इस दौरान विक्रम पटेल, प्रदीप चौधरी, दीपेश कानूनगो, दिग्विजय सिंह झाला, जगदीश सिंह टूटेजा, नईम अहमद, विवेक त्रिवेदी, विजय सिंह चौहान, मोनू आदि ने उपस्थित होकर बधाई दी।
Comments