केपी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राणा को मिली डॉक्टर ऑफ लेटर की उपाधि..
केपी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राणा को मिली डॉक्टर ऑफ लेटर की उपाधि
देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सर्वपाल सिंह राणा को अंग्रेजी विषय के अंतर्गत अपने शोध प्रबंधन के शीर्षक सोर्सेज ऑफ लॉ इन द टेक्स्ट ऑफ हिंदू रिलिजन सिस्टम पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा डॉक्टर ऑफ लेटर की उपाधि प्रदान की गई। ज्ञात हो कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दो दशकों में अंग्रेजी विषय के अंतर्गत डॉ राणा एकमात्र डॉक्टर ऑफ लेटर उपाधि प्राप्त करने वाले प्रोफेसर हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएल बरे, डॉ आरएस अनारे, डॉ आरके मराठा, डॉ वेनू त्रिवेदी, डॉ अजय काले, डॉक्टर विद्या माहेश्वरी, डॉ दीप्ति धवले, डॉ रश्मि ठाकुर, डॉक्टर जरीना लोहावाला, डॉक्टर ममता झाला, डॉ विजय सोनिया, डॉक्टर विवेक अवस्थी, राधेश्याम चौधरी, सुरेंद्र त्रिपाठी, संग्राम सिंह, नीरज जैन, संजय गाडगे, आदि ने महाविद्यालय में डॉ राणा का सम्मान किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
Comments