जिले में अब तक 16 इंच से अधिक वर्षा दर्ज.....

जिले में अब तक 16 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
देवास। जारी मानसून सत्र में 26 जुलाई की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 427.76 मिलीमीटर जो लगभग 16.84 इंच मापी गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 417 मिलीमीटर जो लगभग 16 इंच है, टोंकखुर्द में 290 मिलीमीटर जो लगभग 11 इंच है, सोनकच्छ में 509 मिलीमीटर जो लगभग 20 इंच है, हाटपीपल्या में 651 मिलीमीटर जो लगभग 25 इंच है, बागली में 367 मिलीमीटर जो लगभग 14 इंच है, उदयनगर में 338 मिलीमीटर जो लगभग 13 इंच है, कन्नौद में 437 मिलीमीटर जो लगभग 17 इंच है, सतवास में 256 मिलीमीटर जो लगभग 10 इंच है तथा खातेगांव में 584 मिलीमीटर जो लगभग 22 इंच है जिले में इस प्रकार औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

      जिले में पिछले 24 घंटों में 24.22 मिमी करीब 1 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमे देवास में 43 मिलीमीटर जो लगभग 1.69 इंच है, टोंकखुर्द में 45 मिलीमीटर जो लगभग 1.77 इंच है, सोनकच्छ में 32 मिलीमीटर जो लगभग 1.25 इंच है, हाटपीपल्या में 13 मिलीमीटर जो लगभग 1 इंच से कम है, बागली में 25 मिलीमीटर जो लगभग 1 इंच से कम है, उदयनगर में 08 मिलीमीटर जो लगभग 0.31 इंच है, कन्नौद में 26 मिलीमीटर जो लगभग 1.02 इंच है, सतवास में 6 मिलीमीटर जो लगभग 0.23 इंच है तथा खातेगांव में 20 मिलीमीटर जो लगभग 0.78 इंच है, इस प्रकार औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Comments