आंशिक संशोधन : स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए टीकाकरण अभियान 26 से 31 जुलाई तक..

26 जुलाई को शहर के 10 केन्द्रों पर व ग्रामीण के 17 केन्द्रों पर होगा स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान
देवास। जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान में पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण करवाएं। एवं अभियान को सफल बनाएं। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सहित देवास जिले में शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगा। 26 जुलाई को जिले में 27 टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे।

इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
      टीकाकरण स्थल न्यू एरा स्कूल आवास नगर, गुरु वशिष्ठ महा विद्यालय आवास नगर, न्यू चिल्ड्रन होम मोती बंगला, शांति बाल निकेतन, तारानी कॉलोनी, एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज गंगा नगर, ब्राइट स्टार स्कूल इंद्र नगर, हिमालय अकादमी राधागंज, किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर, मध्य विद्यालय क्रमांक 2 खारी बावड़ी, सरकारी स्कूल कालूखेड़ी वार्ड नंबर-5, पर विशेष सत्र आयोजित कर शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा इन सत्रोंं में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला और दूसरा डोज लगाये जाएगे सभी सत्रों पर ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।

ग्रामीण क्षेत्र में इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
      सोनकच्छ सीएचसी-सरकारी अस्पताल, भौंरासा पीएचसी, पीपलरावां पीएचसी, उत्कृष्ट स्कूल बागली, सरकारी गल्र्स एचएसएस हाटपिपलिया, सरकारी उत्कृष्ट एचएसएस स्कूल उदयनगर, सरकारी एचएस स्कूल बरोठा, विजयागंजमंडी, डबलचौकी, गल्र्स एचएसएस टोंकखुर्द, एचएसएस चौबराधीरा, एचएसएस चिड़ावद,  सीएचसी खातेगांव, सरकारी मॉडल स्कूल खातेगांव, सरकारी कॉलेज खातेगांव, सरकारी नवीन हाई स्कूल कन्नौद, गल्र्स हाई स्कूल सतवास पर विशेष सत्र आयोजित कर केवल शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा इन सत्रोंं में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला और दूसरा डोज लगाये जाएगे सभी सत्रों परऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।

कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों विशेष टीकाकरण अभियान  में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये  कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। 

Comments