37 करोड़ की लागत से बनने वाले कलेक्टर कार्यालय व शासकीय आवास की डीपीआर शासन से स्वीकृत...
37 करोड़ की लागत से बनने वाले कलेक्टर कार्यालय व शासकीय आवास की डीपीआर शासन से स्वीकृत
देवास। शहर में स्थित कलेक्ट्रेक्ट परिसर एवं सिविल लाईन मेंढकी रोड पर पूनर्घनत्वीकरण योजना अन्तर्गत विस्तिृत परियोजना (डीपीआर) शासन द्वारा स्वीकृत की गई। देवास विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशालसिंह चौहान ने बताया कि देवास शहर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर की भूमि तथा मेंढकी रोड (सिविल लाईन) स्थित प्रवर्तन करने वाली भूमि पर पूनर्घनत्वीकरण योजना की विस्तिृत परियोजना (डीपीआर) की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है।
योजनान्तर्गत कलेक्टर परिसर की भूमि पर वर्तमान में एसडीएम, तहसील कार्यालय, जिला पंजीयक कार्यालय तथा पुराना जनपद पंचायत कार्यालय बना है, जो जीर्णक्षीर्ण है। इसी प्रकार मेंढकी रोड स्थित सिविल लाईन की भूमि पर जीर्णक्षीर्ण आवास निर्मित है, के स्थान पर नवीन कलेक्टर कार्यालय व सिविल लाईन में शासकीय व संलग्न क्षेत्र का निर्माण किया जावेगा। जिसकी लागत रूपये 37.22 करोड़ है।
Comments