जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन अभियान कल से..
जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन अभियान कल से
देवास। जिले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा हैं। जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन अभियान 26 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन साईट पंजीयन अनुसार वैक्सीनेशन होगा। सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सहित देवास जिले में शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान 26 से 31 जुलाई तक आयोजित होगा। कल 26 जुलाई को जिले में 27 वैक्सीनेशन केन्द्रो पर वैक्सीनेशन होगा। जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जाएगा।
इन केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन
देवास शहर में न्यू एरा स्कूल आवास नगर, गुरु वशिष्ठ महा विद्यालय आवास नगर, न्यू चिल्ड्रन होम मोती बंगला, शांति बाल निकेतन, तारानी कॉलोनी, एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज गंगा नगर, ब्राइट स्टार स्कूल इंद्र नगर, हिमालय अकादमीराधागंज, किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर, मध्य विद्यालय क्रमांक 2 खारी बावड़ी, सरकारी स्कूल कालूखेड़ी वार्ड नंबर-5 में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोनकच्छ सीएचसी – सरकारी अस्पताल, भौंरासा पीएचसी, पीपलरावां पीएचसी, उत्कृष्ट स्कूल बागली, सरकारी गल्र्स एचएसएस हाटपिपलिया, सरकारी उत्कृष्ट एचएसएस स्कूल उदयनगर, सरकारी एचएस स्कूल बरोठा, विजयागंजमंडी, डबलचौकी, गल्र्स एचएसएस टोंकखुर्द, एचएसएस चौबराधीरा, एचएसएस चिड़ावद, सीएचसी खातेगांव, सरकारी मॉडल स्कूल खातेगांव, सरकारी कॉलेज खातेगांव, सरकारी नवीन हाई स्कूल कन्नौद, गल्र्स हाई स्कूल सतवास में वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।
Comments