अच्छी बारिश की कामना लिए बाग रसोई का हुआ आयोजन..
अच्छी बारिश की कामना लिए बाग रसोई का हुआ आयोजन
देवास। अच्छी बारिश की बेरुखी से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखने लगी हैं। अच्छी बारिश, कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने एवं चहुओर सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बालगढ़ क्षेत्र में बाग रसोई का आयोजन किया गया। विकेश मोदी ने बताया की गांव के मुखिया चतुर्भुज पटेल, क्षेत्रवासियों सहित महिलाओं ने मिलकर नगर के सभी देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने खेत पर जाकर भोजन बनाया और वहीं पर भोजन प्रसादी ग्रहण की। मान्यता है कि बाग रसोई करने से अच्छी बारिश होती है।
बारिश ना होने से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, किसान बहुत चिंतित है। इसको लेकर रविवार को बाग रसोई का आयोजन हुआ। रूठे इंद्रदेवता को बाग रसोई बनाकर व पूजा अर्चना कर मनाया और अच्छी बारिश की कामना की गई। वही सुबह तो लग रहा था कि आज भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन दोपहर को 2 बजे बाद काले-काले बादल मंडराने लगे और बारिश भी हुई। बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे।
Comments