भोपाल जा रहे खण्डवा विधायक का वाहन मवेशी को बचाने में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी लोग सुरक्षित..

भोपाल जा रहे खण्डवा विधायक का वाहन मवेशी को बचाने में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी लोग सुरक्षित
देवास। आज दोपहर में खण्डवा से भोपाल की और जाते हुए विधायक देवेन्द्र वर्मा की स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 46 डब्लू 1134 जिले के कन्नौद के पास ग्राम अंबाड़ा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार सभी लोग सुरक्षित है।

       घटना कर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और विधायक सहित वाहन में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर दूसरे वाहन से भोपाल की और भेजा, इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा भी सूचना मिलने पर पहुंच गए थे। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन के सामने अचानक से मवेशी आ गया था। जिसेे बचाने में यह हादसा हुआ है।

Comments