फोटोग्राफर एसोसिएशन का सेमीनार संपन्न, फोटोग्राफरों को किया सम्मानित...

फोटोग्राफर एसोसिएशन का सेमीनार संपन्न, फोटोग्राफरों को किया सम्मानित
देवास। फोटोग्राफर एसोसिएशन का सेमिनार होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। फोटोग्राफर को इंटरनेट की दुनिया से जोडने एवं फोटोग्राफर को अपडेट करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें दो कंपनी ने भाग लिया। ओपिक्सो डॉट कॉम एवं मेक्स मीडिया डिजिटल एल्बम कंपनी के फाउंडर मेंबर जय लीलावाला एवं धनंजय व्यास ने सॉफ्टवेयर गुणवत्ता के बारे में फोटोग्राफर बताया। कार्यक्रम में महेश्वर सहस्त्रधारा यात्रा के चयनित फोटोग्राफर सुरेश सूर्यवंशी, कुणाल पलसे, जीवन मंडलोई का संस्था देश राग के संस्थापक विजय गहलोत ने नगद राशि भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गौड़, सचिव प्रवीण चौहान, कोषाध्यक्ष लखन प्रजापति, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, आशीष जयसवाल, अनिल परमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप नाथ, भूपेंद्र सिंह दरबार, रामेश्वर जयसवाल, अशोक प्रजापति, अर्जुन राठौड़, रामनिवास पटेल, बाला पलसे, राजेंद्र व्यास गुरुजी सहित देवास के फोटोग्राफर उपस्थित थे।

Comments