लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त...

वर्षो पुराना बरगद का पेड़ गिरा, डेयरी फार्म टूटा, चार भैंसों की हुई मौत
देवास। शहर सहित जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। उज्जैन रोड़ पर शहरी सीमा से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम बैरागढ़ में बरसात के कारण वर्षो पुराना बरगद का पेड़ धराशायी हो गया।

      जिससे पेड़ के पास में स्थित कृषक का डेयरी फार्म पूरा टूट गया और उसमें स्थित चार भैंस की मौके पर मौत हो गई। पीडि़त किसान सोहन सिंह मकवाना ने बताया कि बरगद का पेड़ काफी पुराना था। उसकी जड़े कमजोर हो गई थी। गांव में लगातार हो रही बारिश से पेड़ की जड़े ओर कमजोर पड़ गई, जिससे वृक्ष अपना वजन नहीं झेल पाया और मेरे डेयरी फार्म पर गिर गया।

    जिस कारण मेरी 4 भैंसों की मौके पर मौत हो गई है। मेरी भैंसो के मरने से मेरा करीबन 2 से 2.50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। भैंसो से में दूध का व्यवसाय करता था।

Comments