शहर में गेल गैस वितरण का हो रहा विस्तार...

अब पंजीकरण के साथ भुगतान तक होगा डिजिटल
देवास। गेल गैस लिमिटेड ने देवास शहर में प्राकृतिक गैस की जरूरतों के लिए गैस वितरण परियोजना का विस्तार किया है। घरेलू पीएनजी भी अब भुगतान विकल्प के साथ उपलब्ध है, जो कि विभिन्न आय वर्ग से भावी ग्राहकों को अपने रसोई घर के ईंधन के रूप में पीएनजी का चयन करन में मदद करेंगे। कंपनी की मांग के अनुसार पंजीकरण से भुगतान तक सभी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। मंगलवार को इस संबंध मेें प्रेस वार्ता के दौरान विडियो कांफ्रेसिंग पर गेल गैस कंपनी के नोएडा कार्यालय से अनुपम मुखोपाध्याय, मुख्य प्रचालन अधिकारी, वी गौतम, महाप्रबंधक(विपरण), अजय सिन्हा, महाप्रबंधक (सीजीएम) सुश्री शिल्पी टंडन, वरिष्ठ प्रबंधक (निगमित संचार) देवास से संजीव त्यागी, उपमहा प्रबन्धक और प्रभारी अधिकारी, सोहन लाल राठोर, मुख्य प्रबन्धक देवास मौजूद थे।

      इस संबंध कंपनी के मुख्य प्रचालन अधिकारी अनुपम मुखोपाध्याय ने बताया की कंपनी का प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा घरों, औद्योगिक, व्यवसायिक क्षेत्रों और वाहनों को प्राकृतिक गैस से जोड़ सके। देवास के आवासीय क्षेत्र मधुबन कालोनी, राधागंज, स्टेशन रोड, कालानी बाग, सिविल लाइन, रामनगर, गंगानगर, जवाहर नगर, बावडिय़ा, सनसिटी, बालगढ़, उज्जैन रोड, इटावा, बीमा कालोनी, मुखर्जी नगर आदि में गैस पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। साथ ही घरेलू पीएनजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न पॉकेट फ्रेंडली भुगतान विकल्प उपलब्ध किए गए हैं। कंपनी ने इन भुगतान विकल्पों के माध्यम से विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए घरेलू पीएनजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए लचीलापन और सुविधा प्रदान की है और पंजीकरण शुल्क को भी हटा दिया है। कंपनी ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए तीन भुगतान विकल्प उपलब्ध किए हैं। पहला विकल्प कनेक्शन सुरक्षा जमा में 1000 रुपये की कटौती के साथ ग्राहकों को लुभाता है।

 

       गैस आपूर्ति शुरू होने से पहले ग्राहकों को 4000 रुपये रिफंडेबल कनेक्शन जमा का भुगतान करना होगा। दूसरा विकल्प आसान ईएमआई (बराबर दैनिक किस्त) में कनेक्शन सिक्योरिटी डिपॉजिट के भुगतान को सीमित करता है जिसमें प्रति दिन 5 रुपये का भुगतान विकल्प 1000 दिनों के लिए रिफंडेबल राशि और कोई अपफ्रंट कनेक्शन सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं ली जाएगी। तीसरे विकल्प में, केवल रूपया 1 प्रति दिन (अतिरिक्त कर) के साथ किराये के रूप में लिया जाएगा और वह (गैर-वापसी) नान-रिफंडेबल योग्य होगा।

     सभी विकल्पों में, पंजीकरण शुल्क रु 300 / – लागू नहीं है लेकिन गैस की खपत के लिये रु 500 रिफंडेबल पेमेंट सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए कंपनी ने ग्राहक संबंधित सभी कार्यो को डिजिटल कर दिया है। रजिस्ट्रेशन से लेकर बिल भुगतान, मीटर रीडिंग, स्वयं बिल बनाने आदि सभी कार्य अब पीएनजी मित्रा मोबाइल एप से किए जा सकते हैं। सीएनजी के क्षेत्र में देवास में तीन सीएनजी स्टेशन सुचारु रूप से चल रहे हैं। जो मधुमिलन चौराहे के पास, क्षिप्रा गुरुद्वारे के पास एबी रोड, नागूखेड़ी उज्जैन रोड पर स्थित हैं और स्वछ ईंधन के माध्यम से देवास शहर के पर्यावरण में योगदान दे रहे हैं।

अब तक 12 हजार घरों में पहुंची गेल गैस
    वरिष्ठ प्रबंधक (निगमित संचार) सुश्री शिल्पी टंडन ने बताया कि गेल गैस लिमिटेड का देवास में लगभग 60 किमी की स्टील पाइपलाइन नेटवर्क है, इसके अलावा लगभग 370 किमी एमडीपीई पाइपलाइन का नेटवर्क भी है। लगभग 12000 घर घरेलू पीएनजी के साथ जुड़े हुए हैं और अधिक से अधिक घरों को पीएनजी से जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के प्रयास में, लगभग 44 औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान पहले ही पीएनजी आपूर्ति के साथ जुड़ चुके हैं। सीएनजी के क्षेत्र में, अब तक 3 सीएनजी स्टेशन शहर के सीएनजी वाहनों की स्वच्छ ऑटो ईंधन की जरूरतों की पूर्ति कर रहे हैं।

Comments