वाहन चालक की आंख में मिर्ची डालकर ट्रक लूटने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े....

देशी शराब की पेटियों से भरे ट्रक को लेकर आरोपी हो गए थे फरार
पुलिस ने चंद घंटो में तीन आरोपियों को वाहन व शराब की पेटियों सहित धरदबोचा

देवास। सोमवार को शंकरगढ़ बायपास पर से बरखेड़ा की और जा रहे एक आयशर वाहन जिसमें देशी शराब की पेटियां रखी हुई थी। उसका पीछा करते हुए तीन लोग कार से जा रहे थे, उन्होनें कार को ओवर टेक कर आयशर वाहन के सामने लगा दिया और आयशर वाहन चालक की आंखों में मिर्ची डालकर शराब से भरा वाहन लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिली तो औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें वाहन से चालक से मामले की जानकारी ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाकर रातभर विभिन्न स्थानों पर आरोपियों को ढूंढा और अंतत: मंगलवार सुबह तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है।

सोमवार दोपहर करीब 4.30 बजे शंकरगढ़ बायपास मार्ग पर एक आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीए 5375 जिसमें देशी शराब की 265 पेटीयां भरी हुई थी, जिसका चालक धर्मेन्द्र पिता गौरीशंकर बैरागी जो वाहन को रसूलपुर स्थित वेयर हाउस से लेकर बरखेड़ा की और जा रहा था। उसी बीच टोल टैक्स पार करने के बाद उसके वाहन के पीछे से आ रही बगैर नंबर की होण्डा कंपनी की काली कार ने आयशर वाहन को रोका और कार के पीछे आ रही बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूजे 7725 जिस पर तीन युवक सवार थे। उन्होनें आयशर वाहन चालक की और का गेट खोला और वाहन चालक धर्मेन्द्र को नीचे खेंचकर उसकी आंखों में लाल मिर्च फेंक दी, और शराब की पेटियों से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए। इस प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह द्वारा बड़ी गंभीरता से लिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला को मामले की तत्परता से कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की टीमों को बनाकर अलग-अलग स्थानों पर वाहन व आरोपियों को रातभर तलाश किया। जिस पर आज सुबह तीन आरोपियों को पुलिस ने अर्जुन बड़ौद से धरदबोचा साथ ही आयशर वाहन शराब सहित जब्त कर लिया गया।

इन तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
       पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तत्परता से अलग-अलग स्थानो पर घेराबंदी की थी। जिस पर आरोपी आशिष पिता गंगाराम चौहान उम्र 23 साल निवासी पीर कराडिय़ा शिप्रा जिला इन्दौर, अनुराग पिता चंदन रघुवंशी उम्र 22 साल निवासी रघुवंशीपुरा होशागांबाद, राजकुमार पिता सौदान सिंह उम्र 24 निवासी पीरकराडिय़ा क्षिप्रा जिला इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी राजकुमार से काले रंग की कार जब्त की गई, एवं आशिष चौहान से फरियादी का मोबाईल विवो कंपनी का व इनके द्वारा बताये गए स्थान पर आयसर वाहन शराब की 265 पेटियों सहित फिलिपकार्ड के वेयर हाउस के पास अर्जुन बडौदा में जब्त की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आगे विवेचना में साक्ष्य एकत्र कर जिसकी संलिप्ता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी टीमो व प्रभारी को उचित नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र की जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

Comments