10 लाख रूपए की कार से कर रहा था अवैध रूप से शराब का परिवहन....

33 पेटी देशी शराब लेकर जा रहा था भोपाल की और, पुलिस ने धरदबोचा
देवास। अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस विभाग की कार्रवाईयां लगातार जारी है, वहीं आबकारी विभाग की कार्रवाईयों पर संदेह दिखाई देने लगा है। कहा जाए तो पुलिस विभाग अगर ना हो तो अवैध शराब के धंधों पर अंकुश नहीं लग सकता है। आबकारी विभाग सिर्फ महुआ लहान की जब्ती की कार्रवाई कर कार्य के प्रति इतीश्री कर लेता है, वहीं जहां उनका आर्थिक लाभ हो वहां पर विभाग कार्रवाई करने के लिए विचार करता है। वैसे पुलिस की कार्रवाई अवैध रूप से धंधा करने वालों के साथ अवैध शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध भी जारी है। इसी के चलते जिले के कन्नौद में पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वालों पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है।

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा व कन्नौद थाना प्रभारी शिवमुरत यादव ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने वालों की धरपकड़ के दौरान कल 18 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली थी। जिस पर निरी. एसएम यादव एवं आर. जितेन्द्र, आर. अर्पित आष्टा रोड सांई मंदिर चौराहा के पास पहुंचे, कुछ देर के बाद में आष्टा कुसमानिया की और से तरफ से एक लाल भगवा रंग की कार आते दिखी। जिसे रोककर गाड़ी में बैठे चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम सूरजदास पिता धीरजदास (माणिकपुरी ब्राहम्ण) उम्र 25 वर्ष निवासी 353/ई-8 त्रिलंगा त्रिलोचन नगर गुलमोहर भोपाल थाना शाहपुरा भोपाल का होना बताया।

   उपरोक्त वाहन को चेक करने पर देखा तो उसमें देशी मदिरा मसाला शराब की 33 पेंटिया सील बंद भरी हुई थी। शराब को लाने व ले जाने के वैध लायसेंस के बारे में पुलिस ने सूरजदास से पूछा तो वह नहीं बता सका। पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करने पर आरोपी सूरजदास को धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी के पास से हुण्डई वेरना कार क्रमांक केए 03 एई 9487 जिसकी अनुमानित किमत 10 लाख रूपये व 33 पेटी देशी मसाला शराब कुल 1650 क्वाटर 297 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 1 हजार 500 रूपये को जब्त कर लिया है। उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक शिवमुरत यादव, उनि विजय सोनी, उनि अरविन्द भदोरिया, सउनि रवि वर्मा, आर. 398 अर्पित जयसवाल, आर. 03 जितेन्द्र, व एनसीओ 151 भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments