विश्व छायांकन दिवस पर तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को.....

विश्व छायांकन दिवस पर तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को
देवास। विश्व छायाकंन दिवस के अवसर पर के छायाकार मोहन सिंह राजपूत की एकल तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त गुरुवार को सायं 6 बजे से देवास विक्रमसभा एवं कला भवन जवाहर चौक में किया जाएगा। कार्यक्रम नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर अखिल हार्डिया इंदौर करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर महेंद्र सिंह राठौर इंदौर तथा कैलाश सोनी देवास रहेंगे।

कार्यक्रम में सभी शहरवासियों एवं जिलेवासियों से उपस्थिति आग्रह जिनेद्रसिंह पंवार, रईस शेख, राजेश परमार, मुकेश देवतवाल, जितेंद्र शर्मा, मयूर व्यास, लखन प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, अभय जैन, महेंद्रसिंह राजपूत, दीपक भारद्वाज, देवल सिंह चौहान ने की है।

Comments