होटल में युवक व युवती के पकड़ाए जाने के बाद, पुलिस ने शुरू किया होटलों की चेकिंग अभियान......

होटल व कैफे संचालकों को हिदायत दी
देवास। युवक व युवती के होटल में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिसके तहत रविवार को कोतवाली व सिविल लाइन थाना पुलिस ने होटल व कैफे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसके तहत मैनाश्री कॉम्पलेक्स स्थित एक होटल में एक युवक व युवती पकड़ाए थे, पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसमें उनकी आईडी देखी सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया था। इसी प्रकार जिले के सोनकच्छ में भी पुलिस ने चेकिंग कर होटलों में जांच की थी।

शनिवार को एक वर्ग विशेष युवक के साथ एक युवती एबी रोड़ स्थित साईं कृपा होटल में पकड़ाई थी। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को संभाल लिया था। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। इस मामले के बाद रविवार को कोतवाली, सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर की तमाम होटलों, ढाबों एवं कैफे सेंटरों की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध एवं अनैतिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों की तलाश की गई। वहीं कैफे सेंटर के संचालकों को कोविड-19 गाइड लाइन में जारी निर्देशों का पालन करने एवं आगंतुक व्यक्तियों की आईडी सहित रजिस्टर संग्रहण करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने समझाइश का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी।

Comments