नाला पार कर रहे दो लोग बहे.....

एक को बचाया, दूसरे का शव आज सुबह खेत में मिला
देवास। कल दोपहर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ था जो देर रात तक जारी था। इसी बीच कल रात को भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद के पास एक नाला है जो कि मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर था। कल रात करीब 9 बजे के दो व्यक्ति नाला पार कर रहे थे, उसमें से एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया वहीं दूसरा नाले में बह गया जिसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया था, जिसका शव आज सुबह नाले के किनारे खेत में मिला है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है, मृतक के हाथ पर ओम लिखा हुआ है, साथ ही एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर का जैकेट पहना हुआ है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


      कल दोपहर से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी था, बारिश से कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति भी बन गई थी। कई स्थानों पर नाले भर गए, साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ था। वहीं भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद के समीप बने एक नाले को दो लोग पार कर रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति बह गया वहीं दूसरे को ग्रामीणों की मदद से बचाया जा सका था। बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने जिसको बचाया उसका नाम बाबूलाल पिता भैया जी जाति गुर्जर उम्र 61 वर्ष निवासी तराना है।

वहीं दूसरा व्यक्ति बह गया था जिसे रातभर तलाशा गया लेकिन नहीं मिला था, आज सुबह उसका शव नाले के किनारे खेत में मिला है, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Comments